नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली खबर आई थी. जहां रातीबड़ इलाके में एक परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के अनुसार यह परिवार लोन एप कंपनियों से परेशान था. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार सभी आरोपी भोपाल के ही रहने वाले हैं.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मृतक के खाते से आरोपियों के खाते में 97 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे और परिवार को आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया था. पुलिस ने आगे बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मुंबई की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं संजय राउत, पार्टी है तैयार
क्या है पूरा मामला
भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक परिवार में पति-पत्नी समेत चार लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में फांसी लगाई थी वहीं दोनों बच्चों को जहर दिया गया था. इस पूरे मामले में घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. सुसाइड नोट में मृतक ने लोन एप कंपनियों की धोखाधड़ी से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या करने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: सनी देओल के बंगले की नीलामी पर 'ब्रेक', बैंक ने ऑक्शन का नोटिस लिया वापस