Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेहुल चोकसी ने 2 अरब डॉलर का घोटाला किया था. सूत्रों के अनुसार, चोकसी को भारत के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर शनिवार को हिरासत में लिया गया. फिलहाल मेहुल जेल में हैं.
बता दें कि मेहुल 2018 में भारत से भाग गए थे जिसके बाद वर्षों से उसे पकड़ने की कोशिश चल रही थी और आज उसकी गिरफ्तारी से यह कोशिशें पूरी हो गई हैं. मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में कथित भूमिका के लिए भारतीय अधिकारियों द्वारा वांछित हैं, जहां उन पर बैंक से 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेबुल चोकसी को 15 नवंबर, 2023 को बेल्जियम में रहने की अनुमति दी गई थी. ये 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड केस में भागीदार था. बेल्जियम जाने से पहले एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था. उसकी पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में रहने के लिए एफ रेजीडेंसी कार्ड हासिल किया था. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने रेजीडेंसी हासिल करने और भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश में बेल्जियम के अधिकारियों को झूठी घोषणाओं और जाली कागजात समेत मनगढ़ंत डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराए थे.
ईडी ने चोकसी के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की थीं. वहीं, सीबीआई ने घोटाले के लिए भी इसी तरह के आरोप फाइल किए थे. चोकसी के स्वामित्व वाली गीतांजलि जेम्स फर्म पर अभी जांच जारी है क्योंकि भारतीय अधिकारी इस बड़े वित्तीय घोटाले में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराना चाहते हैं.