राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, पढ़ें उनके भाषण की बड़ी बातें
संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं.
संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. दो दिन पहले पीए मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और अकेले भाजपा की झोली में 370 सीटें आएंगी.
प्रधानमंत्री का यह संबोधन काफी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद में पीएम का आखिरी भाषण होगा.
. उत्तर-दक्षिण के नाम पर कांग्रेस देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है.
. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. मैं प्रार्थना करूंगा कि उनकी 40 सीटें आ जाएंगा.
. नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस की नेता-नीति की गारंटी नहीं और मोदी पर उठा रहे सवाल
. देश को 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे.
. कांग्रेस आजादी के बाद से ही कन्फ्यूजन में रही.
. सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ थे नेहरू.
. कांग्रेस ने अग्रेजों के जमाने के कानून क्यों नहीं हटाए.
. कांग्रेस ने लाल बत्ती कल्चर बनाए रखा.
. कांग्रेस को लोकतंत्र पर भाषण देने का अधिकार नहीं.
. दलित और आदिवासियों की विरोधी है कांग्रेस
. स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण विधेयक कल पारित होगा.
. कांग्रेस ने कश्मीर में आरक्षण लागू नहीं होने दिया.
. इनके मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हुए हैं.
. एनडीए ने दलित और आदिवासियों के लिए काम किया.
यह भी देखें