संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. दो दिन पहले पीए मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और अकेले भाजपा की झोली में 370 सीटें आएंगी.
प्रधानमंत्री का यह संबोधन काफी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद में पीएम का आखिरी भाषण होगा.
. उत्तर-दक्षिण के नाम पर कांग्रेस देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है.
. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. मैं प्रार्थना करूंगा कि उनकी 40 सीटें आ जाएंगा.
. नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस की नेता-नीति की गारंटी नहीं और मोदी पर उठा रहे सवाल
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं उस दिन तो नहीं कह सका लेकिन मैं खरगे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने पूरी कर दी..." pic.twitter.com/nKV3gj9yAv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
. देश को कांग्रेस पर गुस्सा क्यों.
. मैं पूरी तैयारी के साथ आया हूं. आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते.
. उत्तर से लेकर दक्षिण तक कांग्रेस देश को तोड़ने का प्रयास करती है.
. कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिस कांग्रेस ने ओबीसी को पूरी तरह से आरक्षण नहीं दिया, कभी सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न देने योग्य नहीं समझा, वह सिर्फ अपने परिवार को ही भारत रत्न देते रहे। वे अब हमें सामाजिक न्याय का उपदेश दे… pic.twitter.com/5v6Yt3mLBa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
. हमने देश की अर्थव्यवस्था को 5वें नंबर पर पहुंचाया कांग्रेस 12वें से 11वें स्थान पर भी नहीं पहुंचा सकी.
. कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है.
. कांग्रेस में देश को तोड़ने का नेरेटिव
. कांग्रेस के राज में नक्सलवाद बढ़ा.
. कांग्रेस ने सेना के आधुनिकीकरण को रोका.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का… pic.twitter.com/LZXpeAKDEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
. कांग्रेस अपने परिवार को भारत रत्न देती रही, इन्होंने बाबा साहेब को भारत रत्न देने के लायक नहीं समझा.
. नेहरू जी आरक्षण के खिलाफ थे.
. कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से प्रभावित है.
#WATCH पीएम मोदी ने कहा, " मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन! हमें खुशी नहीं हो… pic.twitter.com/b6PpTeCV7p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
. देश को 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे.
. कांग्रेस आजादी के बाद से ही कन्फ्यूजन में रही.
. सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ थे नेहरू.
. कांग्रेस ने अग्रेजों के जमाने के कानून क्यों नहीं हटाए.
. कांग्रेस ने लाल बत्ती कल्चर बनाए रखा.
. कांग्रेस को लोकतंत्र पर भाषण देने का अधिकार नहीं.
. दलित और आदिवासियों की विरोधी है कांग्रेस
. स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण विधेयक कल पारित होगा.
. कांग्रेस ने कश्मीर में आरक्षण लागू नहीं होने दिया.
. इनके मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हुए हैं.
. एनडीए ने दलित और आदिवासियों के लिए काम किया.
यह भी देखें