'सबका प्रयास का साक्षात स्वरूप', PM मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन पर लोकसभा में क्या कुछ कहा?

PM Narendra Modi speaks on Maha Kumbh Prayagraj in Lok Sabha: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ के सफल आयोजन पर लोकसभा में भाषण दिया.

Social Media

PM Narendra Modi speaks on Maha Kumbh Prayagraj in Lok Sabha:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ को लेकर बयान दिया. उन्होंने इसे सबका प्रयास का साक्षात स्वरूप बताया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में महाकुंभ 2025 की भव्यता दिखी. महाकुंभ के सफल आयोजन पर पीएम मोदी ने कहा कि ये उभरते भारत की भावना को दर्शाता है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में जो महाकुंभ संपन्न हुआ वह 144 वर्षों में लगने वाले अनोखे योग का महाकुंभ था. अब इस योग में लगने वाला अगला महाकुंभ 144 वर्ष बाद ही आएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन था. 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अद्भुत योग में लगे महाकुंभ में 5 फरवरी को संगम में पुण्य की डुबकी लगाई थी. 

पीएम मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ के भव्य और सफल आयोजन पर बोलते हुए कहा, "जहां एक ओर दुनिया चुनौतियों से जूझ रही है. मध्य पूर्व और यूरोप में युद्धों के कारण राष्ट्रों के बीच खाई पैदा हो रही है. ऐसे में एकता का प्रदर्शन हमारी बड़ी ताकत है. हमने हमेशा कहा है कि विविधता में एकता भारत की विशेषता है और प्रयागराज में हमने इसे बड़े पैमाने पर देखा है." 

पीएम मोदी ने कहा, "पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत की भव्यता को देखा. हमने महाकुंभ में एक राष्ट्रीय जागृति देखी, जो नई उपलब्धियों को प्रेरित करेगी. हमारी ताकत पर संदेह करने वालों को भी महाकुंभ के भव्य आयोजन ने करारा जवाब दिया है."