PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को धरती पर वापसी से पहले भेजा खास संदेश, बताया, ट्रंप से आपको लेकर क्या बात हुई?

PM Modi letter to Sunita Williams: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ महीने से ISS में फंसी नासा अतंरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने विलियम्स को भारत की बेटी बताया है. साथ उन्हें भारत आने के लिए निमंत्रित भी किया है.

Social Media

PM Modi letter to Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर वापसी की यात्रा शुरू कर चुकी हैं. सुनीता नौ महीने ISS पर समय बिताने के बाद वापस लौट रही है. इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. 

पीएम मोदी ने कहा कि भले ही आप हजारों मील दूर हों लेकिन आप हम सभी के दिल के बेहद करीब है. इसके साथ उन्होंने धरती पर वापसी करने के बाद सुनीता विलियम्स को भारत आने के लिए भी आमंत्रित किया है. इसके साथ भारतीय प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य और सफलता की प्रार्थना की है. 

भारत के साथ बताया गहरा बंधन

सुनीता विलियम्स को लिखे पत्र में पीएम ने विलियम्स के असाधारण योगदान को स्वीकार किया. इसके साथ उन्होंने अपनी वापसी पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने लिखा कि भारत के लोग आपके स्वास्थ्य और सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. पीएम मोदी ने उन्हें होनहार बेटी बताते हुए उनका भारत के साथ गहरे बंधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली थी. पीएम मोदी ने लिखा कि माइक मैसिमिनो से मुलाकात करने के बाद वो खुद को पत्र लिखने से रोक नहीं पाए.

भारत आने के लिए किया आमंत्रित 

पीएम मोदी ने पत्र में सुनीता विलियम्स की मां बोनी पंड्या का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपकी मां आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपकभाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है. उन्होंने अपनी पुरानी याद को ताजा करते हुए बताया कि मैं 2016 में संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आपके साथ उनसे मिला था. वह पल मुझे आज भी याद है. आपकी वापसी के बाद हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि मैं आपको और बैरी विल्मोर को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं देता हू्ं.