'9वीं के बाद बच्चों को आगे पढ़ने से रोक रही आप सरकार', PM मोदी ने छात्रों संग संवाद में लगाया आरोप-Video
दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. बीजेपी और आप इस पूरे चुनाव में एक दूसरे पर हमलावर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के स्कूली छात्रों के साथ सोमवार को संवाद किया. उन्होंने इस दौरान चौंकाने वाली बाते कहीं. छात्रों से बातचीत में पीएम मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर बड़ा आरोप लगाया, उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि दिल्ली में वे (आप सरकार) बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते हैं. केवल उन्हीं बच्चों को जाने दिया जाता है जिनके पास पास होने की गारंटी होती है. क्योंकि अगर उनका रिजल्ट खराब आया तो उनकी सरकार की प्रतिष्ठा खराब हो जाएगी. इसलिए बहुत बेईमानी से काम होता है."
आपको बता दें कि दिल्ली में आप सरकार और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक लगातार ये दावा करते हैं दिल्ली में स्कूल के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. चुनाव में वो इसे मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ती है. पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्व डिप्टी सीएम जिनके पास शिक्षा मंत्रालय था, आप का कहना है कि उन्हें जेल इसलिए भेजा गया क्योंकि वो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे थे.
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी की बात करें तो वो लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है कि वो बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है.
केजरीवाल ने 15 गारंटियों का किया वादा
आम आदमी पार्टी लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीत चुकी है. वो लगातार चौथी बार चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. वहीं बीजेपी दिल्ली मेंं अपना संन्यास खत्म करने की पूरी कोशिश में है. कांग्रेस की बात करें तो वो 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली की सत्ता में काबिज रही. उसकी भी कोशिश है कि वो दिल्ली में अपना खोया जनाधार प्राप्त करे.