PM Modi ISRO Visit: पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 और चंद्रयान-2 के लैंडिंग प्वाइंट का किया नामकरण...'शिव शक्ति' और 'तिरंगा' रखा नाम
इसरो पहुंच ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से मिलकर उन्हें चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी. इसरो की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान और भविष्य में विश्वास करने वाले दुनिया भर के लोग भारत की उपलब्धि पर उत्साह से भरे हुए हैं.
Chandrayaan-3 Success PM Modi ISRO Visit: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लैंडिंग के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) विदेश यात्रा पर थे. अब पीएम मोदी विदेश यात्रा खत्म कर सीधा बेंगलुरु पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद पहले उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जय जवान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रोड शो भी किया. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री इसरो (ISRO) पहुंचे.
चांद पर शिव शक्ति प्वाइंट
इसरो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों से मिलकर उन्हें चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी. इसरो की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान और भविष्य में विश्वास करने वाले दुनिया भर के लोग भारत की उपलब्धि पर उत्साह से भरे हुए हैं. अपने संबोधन में पीएम ने कहा, ''चंद्रयान-3 चांद के रहस्यों को खोलेगा, साथ ही धरती की चुनौतियों के समाधान में भी मदद करेगा. मैं इस सफलता के लिए मिशन की पूरी टीम को बधाई देता हूं. मेरे परिवार जनों आप जानते हैं कि स्पेश मिशन के टच डाउन को नाम दिए जाने की परंपरा है. चंद्रमा के जिस हिस्से पर चांद उतरा है, भारत ने उसका नामकरण का फैसला लिया है. जहां लैंडर उतरा है, उस पॉइंट को शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा.''
चांद पर तिरंगा प्वाइंट
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मिशन चंद्रयान-2 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''एक और नामकरण काफी समय लंबित है. चार साल पहले जब चंद्रयान-2 चंद्रमा के पास पहुंचा था. जहां उसके पद चिह्न पड़े थे. तब ये तय था कि उसका नाम दिया जाए. लेकिन उन परिस्थितियों को देखते हुए हमने तय किया था कि जब चंद्रयान-3 सफलता पूर्वक पहुंचेगा तब हम दोनों चंद्रयान मिशन को नाम देंगे. आज जब हर घर में तिरंगा है. इसलिए चंद्रयान-2 ने जिस स्थान पर पदचिह्न छोड़े हैं, वो स्थान अब तिरंगा कहलाएगा.''
यह भी पढ़ें: मरने के बाद जिंदा हुआ शख्स, बताया मौत के बाद का अनुभव...आगे आप खुद पढ़ें