PM मोदी ने अमेरिकी DNI तुलसी गबार्ड को प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल किया भेंट, देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है.
x
PM narendra modi met US DNI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है. दिल्ली में आयोजित इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी से पहले DNI तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में बढ़ते खालिस्तानी संगठन SFJ के मुद्दे को भी उठाया था.