PM narendra modi met US DNI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है. दिल्ली में आयोजित इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी से पहले DNI तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में बढ़ते खालिस्तानी संगठन SFJ के मुद्दे को भी उठाया था.
#WATCH | Delhi: US Director of National Intelligence (DNI) Tulsi Gabbard met Prime Minister Narendra Modi today. The PM presented her with a vase containing Gangajal from the recently concluded Prayagraj Mahakumbh. pic.twitter.com/jJ0OJbggNF
— ANI (@ANI) March 17, 2025
पीएम मोदी ने गंगाजल किया भेंट
इस दौरान ओईएम मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से उन्हें हाल ही में संपन्न महाकुंभ के दौरान गंगा नदी के पवित्र जल से भरा एक कलश भेंट किया. आपको बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 26 फरवरी 2025 को महाकुंभ की समाप्ति हुई है। इस आयोजन में कथित तौर पर 660 मिलियन भक्त पहुंचे थे.
भारत यात्रा पर हैं गबार्ड
बता दें कि अमेरिकी DNI गबार्ड बहुराष्ट्रीय दौरे के हिस्से के रूप में भारत की ढाई दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग में रणनीतिक संबंध बढ़ रहे हैं.
Happy to have met the US Director of National Intelligence Ms @TulsiGabbard in New Delhi. We discussed a wide range of issues which include defence and information sharing, aiming to further deepen the India-US partnership. pic.twitter.com/DTUgJIgeCN
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 17, 2025