menu-icon
India Daily

PM मोदी ने अमेरिकी DNI तुलसी गबार्ड को प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल किया भेंट, देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
PM narendra modi met
Courtesy: x

PM narendra modi met US DNI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है. दिल्ली में आयोजित इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया. 

प्रधानमंत्री मोदी से पहले DNI तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में बढ़ते खालिस्तानी संगठन SFJ के मुद्दे को भी उठाया था.

पीएम मोदी ने गंगाजल किया भेंट

इस दौरान ओईएम मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से उन्हें हाल ही में संपन्न महाकुंभ के दौरान गंगा नदी के पवित्र जल से भरा एक कलश भेंट किया. आपको बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 26 फरवरी 2025 को महाकुंभ की समाप्ति हुई है। इस आयोजन में कथित तौर पर 660 मिलियन भक्त पहुंचे थे.

भारत यात्रा पर हैं गबार्ड

बता दें कि अमेरिकी DNI गबार्ड बहुराष्ट्रीय दौरे के हिस्से के रूप में भारत की ढाई दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग में रणनीतिक संबंध बढ़ रहे हैं.