Mann Ki Baat: PM मोदी ने किया चंद्रयान-3 और G20 का जिक्र, घोड़ा लाइब्रेरी के बारे में बताया...जानें कौन हैं कैसमी
PM Narendra Modi Man ki Baat: रेडियो शो 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की सफलता दुनिया ने देखी है.
PM Narendra Modi Man ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रेडियो शो ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड में कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता ने सभी भारतीय की खुशी को दोगुना किया है. भारत ने अफ्रीकी यूनियन को G20 में शामिल कराकर अपनी डिप्लोमेसी का लोहा मनवाया है. पीएम मोदी ने बताया कि अब G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम होने जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को फायदा होगा. भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर विश्व व्यापार का आधार बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि इससे ना सिर्फ भारत का भला होगा, बल्कि दुनिया को भी इससे बड़ा फायदा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सिल्क रूट की तरह ही होगा.
टूरिज्म का होगा विस्तार
रेडियो शो 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा कि G20 समिट में एक लाख से ज्यादा प्रतिनिधि भारत आए. वो यहां की विविधता, अलग-अलग परम्पराएं, भांति-भांति के खानपान और हमारी धरोहरों से परिचित हुए. यहां आने वाले प्रतिनिधि अपने साथ जो शानदार अनुभव लेकर गए हैं, उससे टूरिज्म का और विस्तार होगा. आप लोगों को पता ही है कि भारत में एक से बढ़कर एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स भी हैं और इनकी संख्या लगातार बढती जा रही है. कुछ ही दिन पहले शान्ति निकेतन और कर्नाटक के पवित्र होयसड़ा मंदिरों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स घोषित किया गया है.
मुश्किल चुनौती, असाधारण उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि कैसमी जन्म से ही देख नहीं पाती हैं, लेकिन ये मुश्किल चुनौती उन्हें असाधारण उपलब्धियों से रोक नहीं पाई. संगीत और क्रिएटीविटी को लेकर उनका पैशन कुछ ऐसा था कि बचपन से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया. भारतीय संगीत से उनका परिचय 5-6 साल पहले ही हुआ. भारत के संगीत ने उनको इतना मोह लिया-इतना मोह लिया कि वो इसमें पूरी तरह से रम गई. उन्होंने तबला बजाना भी सीखा है. संस्कृत, हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ या फिर असमी, बंगाली, मराठी, उर्दू, उन्होंने इन सबमें अपने सुर साधे हैं. आप कल्पना कर सकते हैं, किसी को दूसरी अनजान भाषा की दो-तीन लाइनें बोलनी पड़ जाएं तो कितनी मुश्किल आती है, लेकिन कैसमी के लिए जैसे बाएं हाथ का खेल है. भारतीय संस्कृति और संगीत को लेकर जर्मनी की कैसमी के इस जुनून की मैं ह्रदय से सराहना करता हूं. उनका ये प्रयास हर भारतीय को अभिभूत करने वाला है.
यह भी पढ़ें: MP Politics: बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी है जुबानी जंग, CM शिवराज ने कसा तंज तो कमलनाथ ने कही ये बात