PM Modi Lok Sabha Speech: 'कुछ लोगों का फोकस घरों में जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर', PM मोदी का राहुल गांधी पर जोरदार हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र 2025 में 04 फरवरी, 2025 को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दे रहे हैं. इस दौरान पीएम विपक्ष पर भी जोरदार हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शॉवर बनाने पर ही है.
PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र 2025 में 04 फरवरी, 2025 को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दे रहे हैं. इस दौरान पीएम विपक्ष पर भी जोरदार हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि 'कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शॉवर बनाने पर ही है.'
'कुछ लोगों का फोकस घरों में जकूजी पर'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'हमारा फोकस तो हर घर जल पहुंचाने का है. कुछ लोग गरीबों की छोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उनको संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. हमने 5 दशक तक गरीबी हटाओ के झूठे नारे सुने. हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है. 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं.'
संविधान को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम
आगे पीएम मोदी ने कहा, "हम वो लोग हैं जो संविधान को जीते हैं. जब गुजरात के 50 साल हुए तो उस समय मैं सीएम था तो हमने निर्णय लिया कि गोल्डन जुबली ईयर में गवर्नर के भाषण हुए हैं उन सभी को एक किताब के रूप में परिवर्तित किया जाए और वो आज सभी लाइब्रेरी में उपलब्ध है. हम तो बीजेपी वाले थे गुजरात में ज्यादातर तो कांग्रेस की सरकार रही, फिर भी हमने किया क्योंकि हम संविधान को जीना जानते हैं. 2014 में जब आए तो विपक्ष था ही नहीं. ये हमारा संविधान जीने का स्वभाव था कि हमने तय किया विपक्ष को मान्यता देंगे."