लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, बोले- 'एक पीएम कहते थे एक रुपया भेजो तो 15 पैसे नीचे तक पहुंचते हैं'
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, "हमारे देश में एक पीएम थे जिन्होंने एक समस्या की पहचान की और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो केवल 15 पैसे नीचे तक पहुंचते हैं. 15 पैसे किसे मिलते थे, यह हर कोई समझ सकता है."
PM Modi Lok Sabha Speech: संसद के बजट सत्र 2025 में 04 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दे रहे हैं. इस दौरान पीएम विपक्ष पर भी जोरदार हमला कर रहे हैं. लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, "हमारे देश में एक पीएम थे जिन्होंने एक समस्या की पहचान की और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो केवल 15 पैसे नीचे तक पहुंचते हैं. 15 पैसे किसे मिलते थे, यह हर कोई समझ सकता है."
लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
आगे पीएम ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि "उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक केवल पार्टी थी. हमने इसका समाधान खोजने की कोशिश की, और हमारा मॉडल है बचत भी विकास भी, जनता का जनता के काम हमने बनाया." अपनी सरकार की ईमानदारी की सराहना करते हुए पीएम ने कहा, ''पहले मीडिया की सुर्खियां घोटालों के बारे में होती थीं. अब कहानी यह है कि कोई घोटाला न होने के बावजूद भी हम जनता के लाखों करोड़ रुपये बचाने में सफल रहे हैं."
उन्होंने कहा, ''हमने उस पैसे का इस्तेमाल 'शीश महल' बनाने में नहीं किया है. हमने इस बचाए हुए पैसे का इस्तेमाल 'शीश महल' बनाने में नहीं बल्कि देश के लिए किया.' मोदी ने कहा, ''हमने पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है, न कि अपने बंगले बनाने के लिए.'' इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो लोग "शीश महलों" में रहते हैं, वे उस व्यक्ति की दुर्दशा को कभी नहीं समझेंगे जिसके पास घर नहीं है.
' मेरा सपना हर गरीब को पक्का घर मुहैया कराना'
पीएम मोदी ने कहा कि "मेरे पास अपना घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना हर गरीब को पक्का घर मुहैया कराना है. 2014 से पहले बम के ऐसे गोले फेंके गए, ऐसी गोलियां चलाई गई कि देशवासियों के सीने को छलनी-छलनी कर दिया. हमने इसको बदलने की कोशिश की. आज हमने 12 लाख रुपये पर टैक्स से मुक्ति दे दी."
Also Read
- PM Modi Lok Sabha Speech: 'कुछ लोगों का फोकस घरों में जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर', PM मोदी का राहुल गांधी पर जोरदार हमला
- 'हमने घोटाले रोककर पैसे बचाए, '10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी योजनाओं का ले रहे थे फायदा', PM मोदी का कांग्रेस पर वार
- 'गरीब को सिर्फ नारे नहीं दिए, विकास करके दिखाया', PM मोदी का कांग्रेस पर सीधा हमला