PM Modi Lok Sabha Speech: संसद के बजट सत्र 2025 में 04 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दे रहे हैं. इस दौरान पीएम विपक्ष पर भी जोरदार हमला कर रहे हैं. लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, "हमारे देश में एक पीएम थे जिन्होंने एक समस्या की पहचान की और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो केवल 15 पैसे नीचे तक पहुंचते हैं. 15 पैसे किसे मिलते थे, यह हर कोई समझ सकता है."
लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
आगे पीएम ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि "उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक केवल पार्टी थी. हमने इसका समाधान खोजने की कोशिश की, और हमारा मॉडल है बचत भी विकास भी, जनता का जनता के काम हमने बनाया." अपनी सरकार की ईमानदारी की सराहना करते हुए पीएम ने कहा, ''पहले मीडिया की सुर्खियां घोटालों के बारे में होती थीं. अब कहानी यह है कि कोई घोटाला न होने के बावजूद भी हम जनता के लाखों करोड़ रुपये बचाने में सफल रहे हैं."
PM Narendra Modi says, "Before we came to power, LED bulbs were sold at Rs 400. We conducted such drives that the prices came down to Rs 40. LED bulbs helped conserve energy...This also saved around Rs 20,000 Crores of the people of the country." pic.twitter.com/FM2ftqn6Hn
— ANI (@ANI) February 4, 2025
उन्होंने कहा, ''हमने उस पैसे का इस्तेमाल 'शीश महल' बनाने में नहीं किया है. हमने इस बचाए हुए पैसे का इस्तेमाल 'शीश महल' बनाने में नहीं बल्कि देश के लिए किया.' मोदी ने कहा, ''हमने पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है, न कि अपने बंगले बनाने के लिए.'' इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो लोग "शीश महलों" में रहते हैं, वे उस व्यक्ति की दुर्दशा को कभी नहीं समझेंगे जिसके पास घर नहीं है.
' मेरा सपना हर गरीब को पक्का घर मुहैया कराना'
पीएम मोदी ने कहा कि "मेरे पास अपना घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना हर गरीब को पक्का घर मुहैया कराना है. 2014 से पहले बम के ऐसे गोले फेंके गए, ऐसी गोलियां चलाई गई कि देशवासियों के सीने को छलनी-छलनी कर दिया. हमने इसको बदलने की कोशिश की. आज हमने 12 लाख रुपये पर टैक्स से मुक्ति दे दी."