Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

'त्योहारों का समय है, मार्केट भी फेस्टिव मूड में है...', Global FinTech Fest में बोले PM मोदी

Global FinTech Fest: पीएम मोदी ने देश में पिछले 10 सालों में हुए डिजिजटल क्रांति का जिक्र करते हुए कहा है कि जन धन, आधार और मोबाइल की ट्रिनिटी ने भारत को एक नई गति है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में रिटल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन का आधा हिस्सा तो भारत में ही होता है.

BJP X Handle
India Daily Live

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में पहुंचे पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप को लेकर कई अहम बातें कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन और फिनटेक के मामले में भारत जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ा है. त्योहारों के मौसम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी हमने जन्माष्टमी मनाई और अब हमारे मार्केट में भी उत्सव का माहौल है. भारत की विविधताओं के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि एक समय पर भारत आने वाले लोग हमारी सांस्कृतिता विविधता देखकर दंग रह जाते थे और अब वे हमारी फिनटेक विविधता को देखकर भी हैरान होते हैं.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है. कभी लोग कहते थे कि कैश इज किंग, आज दुनिया का करीब-करीब आधा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में होता है. पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है. पिछले 10 साल में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ है. 10 साल में हमारे फिनटेक स्टार्टअप में 500% की बढ़ोतरी हुई है. सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जीरो बैलेंस जन धन बैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है.'

'हमारी फिनटेक डायवर्सिटी देख हैरान होते हैं लोग'

पिछले तीन-चार दिनों में शेयर मार्केट में आई तेजी की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये भारत में त्योहारों का मौसम है. अभी-अभी हमने जन्माष्टमी मनाई है और खुशी देखिए हमारी इकोनॉमी और हमारे मार्केट में भी उत्सव का माहौल है. इस फेस्टिव मूड में ये ग्लोबल फिनटेक फेस्ट हो रहा है और वह भी सपनों की नगरी मुंबई में. पीएम मोदी ने आगे कहा, 'यहां बड़ी संख्या में विदेशों से मेहमान भी आए हैं. एक समय था, जब लोग भारत आते थे तो हमारी कल्चरल डायवर्सिटी देखकर दंग रह जाते थे. अब लोग भारत आते हैं तो हमारी फिनटेक डायवर्सिटी को देखकर भी हैरान होते हैं.'

जनधन योजना के बारे में उन्होंने कहा, 'अभी 2 दिन पहले ही जन धन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं. जन धन योजना महिला उत्थान का बहुत बड़ा माध्यम बनी है. इस योजना में करीब 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं. इन खातों ने महिलाओं के लिए सेविंग और निवेश के लिए नए अवसर बनाए हैं. इन्हीं जन धन खातों की फिलोसॉफी पर हमने माइक्रो फाइनेंस की सबसे बड़ी योजना 'मुद्रा' लॉन्च की. इस योजना के अंतर्गत अब तक करीब 27 ट्रिलियन रुपये से अधिक का क्रेडिट दिया जा चुका है. इस योजना के लाभार्थियों में लगभग 70% महिलाएं हैं.'
'