PM Narendra Modi Retirement: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया और कहा कि भाजपा अक्सर इंडिया गठबंधन से सवाल पूछती है कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं भी भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? इसके बाद उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी जल्द ही रिटायर हो जाएंगे और अगले प्रधानमंत्री के रूप में अमित शाह पद एवं गोपनियता की शपथ लेंगे.
अरविंद केजरीवाल के इस दावे के बाद आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी ये राग अलापा है. दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कल (शनिवार) सार्वजनिक रूप से जो कहा है, हर पार्टी कार्यकर्ता और भाजपा में पद संभालने वाले लोग दबी आवाज में इसके बारे में बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने शीर्ष नेतृत्व के लिए रिटायरमेंट का नियम बनाया है. पार्टी का कहना है कि 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद उन्हें रिटायर किया जाना चाहिए और अब वे (नरेंद्र मोदी) 75 साल के होने वाले हैं और उसके बाद वे रिटायर हो जाएंगे.
#WATCH | Delhi MInister & AAP leader Gopal Rai says, "What Arvind Kejriwal has said yesterday, publicly, every party worker and those who hold a position in BJP are talking about it in a hushed voice. PM Modi made the rule of retirement for the top leadership of the party that… pic.twitter.com/DIILG4yLuQ
— ANI (@ANI) May 12, 2024
एक दिन पहले दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये (भाजपा) लोग INDIA गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने (भाजपा) एक नियम बनाया है कि नेता 75 साल बाद पार्टी से रिटायर हो जाएंगे... लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर होने वाले हैं. उनकी (नरेंद्र मोदी) सरकार बनी तो सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर नरेंद्र मोदी रिटायरमेंट के बाद अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'Amit Shah will be the PM, if BJP wins' remark, Union Home Minister Amit Shah says "I want to say this to Arvind Kejriwal and company and INDI alliance that nothing as such is mentioned in BJP's constitution. PM Modi is only going to… https://t.co/eJgCHox2Q7 pic.twitter.com/bKJQ4OtMhe
— ANI (@ANI) May 11, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और INDIA गठबंधन से ये कहना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कुछ भी उल्लेखित नहीं है. पीएम मोदी इस कार्यकाल को पूरा करने जा रहे हैं और भविष्य में भी पीएम मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे.
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं कि नरेंद्र मोदी जब 75 साल के हो जाएंगे, तो प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगे. अमित शाह ने केजरीवाल की गलतफहमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल इसे (अंतरिम जमानत) क्लीन चिट मानते हैं, तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है. अंतरिम जमानत, एक अस्थायी राहत है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं जो दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब नीति मामले से मुक्त कर दे, जिसमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी जेल हुई है.
अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रार्थना की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस पर सहमत नहीं हुआ. अंतरिम जमानत सिर्फ 1 जून तक दी गई है. 2 जून को केजरीवाल को एजेंसियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा.