PM मोदी ने किया Z-Morh टनल का उद्घाटन, जम्मू-कश्मीर के लिए क्यों है सौगात?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने सोनमर्ग में Z Morh टनल का उद्घाटन किया जिससे राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा मिलेगी. इस मौके पर सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात दी. उन्होंने गांदरबल में Z Morh टनल का उद्घाटन किया. जम्मू-कश्मीर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ये टनल काफी मजबूत करेगी. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर पहुंचे. इसके बाद वो यहां से 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने सोनमर्ग गए. इस टनल को दुनिया भर में सोनमर्ग टनल के नाम से जाना जाएगा.सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि ये सुरंग सोनमर्ग को प्रसिद्ध गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट शहर की तरह एक शीतकालीन खेल स्थल के रुप में विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी.
क्यों अहम है ये टनल?
इस टनल की बात करें तो ये 8650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये 6.5 किमी लंबी टनल सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ती है. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए एक 7.5 किमी समानांतर मार्ग है.ये टनल लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ेगी. इसके साथ रक्षा जरूरतों के लिहाज से भी ये टनल बहुत अहम है. इसके बनने के बाद पर्यटकों को भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आने में सहूलियत होगी.
करीब 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. इस पूरे प्रोजेक्ट में 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं.