लोकसभा चुनाव के चार चरण की वोटिंग के बाद राजनीतिक दलों का फोकस उत्तर प्रदेश की ओर शिफ्ट हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने हर रैली में अलग-अलग तरीके से INDIA गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन को दो दल और एक दुकान करार दिया. मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दिल्ली और लखनऊ के 'शहजादे' बताते हुए कहा कि ये दोनों ही चुनाव के बाद विदेश चले जाएंगे. राजनीतिक गतिविधियां बता रही हैं कि हर पार्टी के लिए अब उत्तर प्रदेश की सीटें बेहद अहम हो गई हैं क्योंकि केंद्र की सत्ता का रास्ता इस बार भी उत्तर प्रदेश से ही होकर जाने वाला है.
पीएम मोदी ने आज यूपी के आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. सपा और कांग्रेस के साथ-साथ टीएमसी भी यूपी की एक लोकसभा सीट यानी भदोही में चुनाव लड़ रही है. इस सीट से पुराने कांग्रेसी और अब टीएमसी के नेता ललितेश पति त्रिपाठी गठबंधन के उम्मीदवार हैं. इसी को लेकर पीएम मोदी ने सपा के साथ-साथ कांग्रेस और टीएमसी पर भी जमकर हमला बोला.
यूपी के प्रतापगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, 'सपा सरकार में UP में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया चलता था. हर डिस्ट्रिक्ट में अलग माफिया का साम्राज्य होता था, हर जिला इन्होंने अलग-अलग माफियाओं को ठेके पर दे रखा था लेकिन जब से योगी जी और उनके साथी सरकार में आए हैं, यहां पूरा माहौल बदल गया है. अब जनता नहीं डरती, माफिया डरते हैं.'
सपा सरकार में UP में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया चलता था।
— BJP (@BJP4India) May 16, 2024
हर डिस्ट्रिक्ट में अलग माफिया का साम्राज्य होता था, हर जिला इन्होंने अलग-अलग माफियाओं को ठेके पर दे रखा था।
लेकिन जब से योगी जी और उनके साथी सरकार में आए हैं, यहां पूरा माहौल बदल गया है।
अब जनता नहीं डरती, माफिया डरते हैं।… pic.twitter.com/U08pQptMEr
राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के बहाने उन पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, 'शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले... गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे- खटाखट... खटाखट और मैं गारंटी देता हूं कि आपकी सेवा के लिए दिन-रात एक करके काम करूंगा. मेरा पल-पल आपके नाम, मेरे शरीर का कण-कण आपके नाम.' आमतौर पर राहुल गांधी को शहजादा बताने वाले पीएम मोदी ने इस बार अखिलेश यादव को 'लखनऊ का शहजादा' करार दिया है.
यूपी की भदोही सीट पर INDIA गठबंधन में चुनाव लड़ रही TMC के बहाने अखिलेश यादव को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज समाजवादी शहजादे से एक सवाल करना चाहता हूं. बुआ तो आपकी इतनी करीबी हैं कि बंगाल से यहां तक आपके पास आईं हैं लेकिन क्या कभी आपने अपनी नई बुआ से पूछा कि वो बंगाल में UP-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं? बंगाल में जाने वाले यूपी के लोगों को TMC गाली क्यों देती है?'
भदोही के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है।
— BJP (@BJP4India) May 16, 2024
लोग पूछ रहे हैं कि भदोही में ये TMC कहां से आ गई?
कांग्रेस का तो पहले से ही UP में कोई वजूद नहीं था, सपा भी अब मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है।
इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर भाग गए हैं।
-… pic.twitter.com/ihRDZWbqMF
उन्होंने आगे कहा, 'भदोही के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि भदोही में ये TMC कहां से आ गई? कांग्रेस का तो पहले से ही UP में कोई वजूद नहीं था, सपा भी अब मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है. इसलिए भदोही से ये सपा वाले मैदान छोड़कर भाग गए हैं.'
सपा-कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक तरफ मोदी संतुष्टीकरण से सच्चा सामाजिक न्याय देने में जुटा है, वहीं सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टीकरण के गर्त में गिरता चला जा रहा है... वोटबैंक की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रहा है. 70 वर्षों से ये कभी छिपकर तो कभी खुलेआम हिंदू-मुसलमान का खेल करते रहे हैं.'
इन शहजादों को ना मेहनत की आदत है और ना ही नतीजे लाने की... इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा... देश का विकास खटाखट होगा।
— BJP (@BJP4India) May 16, 2024
ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और पूछो तो कहते हैं- खटाखट...खटाखट।
ये कहते हैं कि भारत की गरीबी हम दूर कर देंगे- खटाखट...खटाखट।… pic.twitter.com/yocDRvrFUh
आजमगढ़ के लालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपका ये प्यार, ये स्नेह दिखाता है कि यूपी में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जीतना मुश्किल कर दिया है आप लोगों ने. 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेंगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.' बता दें कि यूपी की 80 में से 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अगले तीन चरण में कुल 41 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी, राहुल गांधी की सीट रायबरेली, राजनाथ सिंह की सीट लखनऊ और अमेठी जैसी सीटें शामिल हैं.