menu-icon
India Daily

US Election 2024: 'हार्दिक बधाई मेरे दोस्त...,' PM मोदी ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर दिया स्पेशल मैसेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोटो शेयर की है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
PM Modi With Donald Trump
Courtesy: X@narendramodi

US Election 2024: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत का एलान किया है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "ऐतिहासिक चुनावी जीत के लिए मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को हार्दिक बधाई. 

पीएम मोदी ने कहा, "आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें.

मोदी और ट्रंप हैं करीबी दोस्त

गौरतलब है कि, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को दुनिया पहले ही देख चुकी है. जहां साल 2019 में ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' और 2020 में अहमदाबाद में 'नमस्त ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए एक-दूसरे की जमकर तारीफ की थी.

ट्रंप ने जीत के एलान के बाद पत्नी को कहा 'थैंक्यू'

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत के एलान के साथ ही पत्नी मेलानिया ट्रंप को शुक्रिया कहा. उन्होंने मेलानिया को अमेरिका की फर्स्ट लेडी भी बताया. ट्रंप ने मेलानिया की लिखी किताब की तारीफ की और कहा, "वह देश की नंबर वन बेस्ट सेलर किताब है. इन्होंने (मेलानिया) बेहतरीन काम किया है. ये लोगों की मदद के लिए भी काफी मेहनत करती हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने अपने बच्चों को शुक्रिया कहा. स्टेज पर अपने साथ खड़े अपने बच्चों का नाम लेते हुए ट्रंप ने उनकी तारीफ की.