'एक R लूटता है, दूसरे R को भेजता है, अडानी-अंबानी से कितना माल लिया?', तेलंगाना में राहुल पर खूब बरसे PM मोदी

PM Narendra Modi Speech: तेलंगाना में अपनी रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने रेवंत रेड्डी पर भी जमकर आरोप लगाए.

Social Media
India Daily Live

तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि करप्शन ही कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है और दोनों एक ही सिंडिकेट का हिस्सा हैं. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना को एक 'R' लूटता है और दिल्ली में दूसरे 'R' को भेजता है. उन्होंने अंबानी-अडाणी का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि पहले 'शहजादे' एक ही माला जपते थे लेकिन चुनाव का ऐलान होने के बाद उनको गाली देना बंद कर दिया है. पीएम मोदी ने यह भी पूछा कि आखिर कांग्रेस ने इन कारोबारियों से कितना चंदा लिया है.

तेलंगाना के करीमनगर और वारंगल में चुनावी रैलियों को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी तेलंगाना की पूर्व बीआरएस सरकार और मौजूदा कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में कुछ नहीं किया और हमारे लोगों की संभावनाओं को मार डाला. कांग्रेस पार्टी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, खेती और कपड़ा उद्योग को बर्बाद कर दिया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है.'

अंबानी-अडानी के बहाने कांग्रेस पर निशाना

राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कई सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. पांच उद्योगपतियों जैसे कि अडानी-अंबानी का नाम लेते थे. जब से चुनाव का ऐलान हुआ है इन लोगों ने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि आपने अडानी, अंबानी से कितना काला धन लिया है? कांग्रेस पार्टी ने उन उद्योगपतियों से चुनाव के लिए कितना पैसा लिया है?'

तेलंगाना की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'तेलंगाना से दिल्ली तक, डबल R टैक्स के बारे में खूब बात हो रही है. एक फिल्म RRR रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मुझे किसी ने बताया कि कलेक्शन के मामले में इस RR ने RRR को पीछे छोड़ दिया है. RRR का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ का था लेकिन RR टैक्स के रूप में कुछ ही दिनों में इससे ज्यादा बटोर लिया गया. तेलंगाना में एक R लूटता है और दिल्ली में दूसरे R को देता है.'