PM Modi Retirement: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने सोमवार को बड़ा दावा है. उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस कार्यालय गए और अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगला प्रधानमंत्री राज्य से ही होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के शिलान्यास के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)
शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'पीएम मोदी अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए RSS कार्यालय गए थे. मेरी जानकारी के अनुसार, उन्होंने 10-11 सालों में कभी भी RSS मुख्यालय का दौरा नहीं किया है. RSS नेतृत्व में बदलाव चाहता है.'
VIDEO | Addressing a press conference in Mumbai, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “PM Modi went to the RSS office (PM Modi’s visit to Nagpur) to announce his retirement. As per my knowledge, he has never visited the RSS headquarters in 10-11 years. RSS wants change in… pic.twitter.com/YCcjYR5MEX
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
संजय राउत ने कहा, 'RSS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला करेगा और वह महाराष्ट्र से होगा. इसलिए मोदी को बंद कमरे में बैठक कर इस पर चर्चा करने के लिए नागपुर बुलाया गया.' कांग्रेस के एक नेता ने भी इस पर अपनी बात रखी और कहा कि वह संजय राउत से सहमत हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा वह सही है. वे 75 साल पार करने वाले लोगों को रिटायर कर देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की उम्र भी बढ़ रही है, इसलिए शायद वे अब रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं.'
न्यूज एजेंसी PTI ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के हवाले से शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की टिप्पणी पर कहा,'वे उन्हें खुश करने के लिए वहां गए होंगे...RSS एक आतंकवादी संगठन है और उसने VHP और बजरंग दल जैसे संगठन बनाए हैं.'
पीएम मोदी ने रविवार को RSS मुख्यालय का दौरा किया, जो नागपुर में RSS मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे मौजूदा पीएम बन गए. RSS के एक पदाधिकारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान इसका दौरा किया था. पीएम मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी, जो माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का एक नया विस्तार भवन है, जिसका नाम दिवंगत आरएसएस प्रमुख माधवराव गोलवलकर के नाम पर रखा गया है.