menu-icon
India Daily

'भारत ने दुनिया को बुद्ध दिया, युद्ध नहीं,' ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

बुधवार को वियाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत, सर्वश्रेष बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. भारत की प्राथमिकता है कि देश बड़ी उपलब्धियां हासिल करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषा से लेकर विज्ञान तक का जिक्र किया और कहा कि भारत चौतरफा विकास की ओर बढ़ रहा है. हम समानता में भरोसा रखते हैं और हमारे विकास की प्रवृत्ति समावेशी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi with Federal President Alexander Van der Bellen
Courtesy: X/PIB

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ऑस्ट्रेया के वियाना में बुधवार को कहा कि भारत ने दुनिया को बुद्ध दिया है, युद्ध नहीं. भारत ने विश्व को शांति और स्मृद्धि दी है, देश 21वीं सदी में अपनी भूमिका और मजबूत करने जा रहा है. प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सर्वश्रेष्ठ बनने की दिशा में प्रयासरत है,सबसे प्रतिभाशाली और सबसे बड़ी उपलब्धि को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम हजारों सालों से हम अपना ज्ञान और विशेषज्ञता साझा करते आ रहे हैं. हमने दुनिया को 'युद्ध' नहीं, 'बुद्ध' दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक मंचों से शांति की अपील कर रहे हैं. ऐसे वक्त में जब यूक्रेन और रूस, इजराइल और फिलिस्तीन में भीषण जंग चल रही है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संदेश बेहद अहम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की अपनी पहली यात्रा को सार्थक बताया है. उन्होंने कहा कि 41 साल बाद, किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने देश का दौरा किया है. यह लंबा इंतजार एक ऐतिहासिक अवसर पर खत्म हुआ है. भारत और ऑस्ट्रिया अपनी दोस्ती के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.

भारत-ऑस्ट्रिया संबंध पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत और ऑस्ट्रिया भौगोलिक रूप से दो अलग-अलग छोर पर हैं, लेकिन हमारे बीच कई समानताएं हैं. लोकतंत्र दोनों देशों को जोड़ता है. हमारे साझा मूल्य स्वतंत्रता, समानता, बहुलवाद और कानून के शासन के प्रति सम्मान हैं. हमारे समाज बहुसांस्कृतिक और बहुभाषी हैं. दोनों देश विविधता का जश्न मनाते हैं, और इन मूल्यों को प्रतिबिंबित करने का एक बड़ा माध्यम चुनाव हैं.'

2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सवा सौ करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इतने बड़े चुनाव के बावजूद चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में घोषित कर दिए गए. यह हमारी चुनावी मशीनरी और लोकतंत्र की शक्ति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आने वाले दिनों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित देश, विकसित भारत बनने की राह पर है.

'जल्द ही टॉप-3 में शामिल होगा भारत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज, भारत 8% की दर से बढ़ रहा है. आज, हम 5वें स्थान पर हैं, और जल्द ही हम शीर्ष 3 में होंगे. मैंने अपने देश के लोगों से वादा किया था कि मैं भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाऊंगा. हम केवल शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हमारा मिशन 2047 है. भारत 2047 में एक विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा.'

नागरिक बनाते हैं दो देशों के बीच बेहतर संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने हमेशा माना है कि दो देशों के बीच संबंध केवल सरकारों द्वारा नहीं बनाए जाते हैं. संबंधों को मजबूत करने में सार्वजनिक भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है.  इसलिए मैं इन संबंधों के लिए आप सभी की भूमिका को महत्वपूर्ण मानता हूं.' ऑस्ट्रिया में 31,000 से अधिक भारतीय रहते हैं. अलग-अलग दूतावासों में उनकी नियुक्ति है. ऑस्ट्रिया में 500 से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं और अलग-अलग सेवाओं में काम कर रहे हैं.