menu-icon
India Daily

PM नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर BJP का अलग अंदाज, जानें- कैसे इस दिन को पार्टी बनाएगी खास

17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन करेगी. 'सेवा पखवाड़ा' 17 सितंबर से शुरू होगा और महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
PM नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर BJP का अलग अंदाज, जानें- कैसे इस दिन को पार्टी बनाएगी खास

PM Narendra Modi Birthday: भारतीय जनता पार्टी हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाती है. इस साल 17 सितंबर को पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन मनाया जाएगा. पीएम मोदी के जन्मदिन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधेयक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी सांसदों से 17 सितंबर को देश भर में 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित करने को कहा है. इसे लेक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयाऱी भी शुरू कर दी है.

'लोगों की करें सेवा'

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा ने सांसदों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने कहा था कि 'सेवा पखवाड़ा' 17 सितंबर से शुरू होगा और महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. सांसदों से कहा गया है कि वो अपने क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगवाए, स्वच्छता अभियान शुरू करवाएं साथ ही लोगों की सेवा करें.

क्षेत्र और गांवों का दौरा करें सांसद

सांसदों से ये भी कहा गया है कि अगर पात्र लोगों के पास आयुष्मान भारत योजना के कार्ड नहीं हैं तो उन्हें उन्हें दिलाने में मदद करें. सांसदों को 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के माध्यम से लोगों के साथ बातचीत करने और गांवों का दौरा करने के लिए कहा गया था. पार्टी ने पिछले साल 17 सितंबर से एक पखवाड़े के लिए 'सेवा पखवाड़ा' भी मनाया था. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था.

यह भी पढ़ें: Delhi G20 Summit: जमीन से लेकर आसमान तक रहेगा सुरक्षा घेरा, अलर्ट मोड पर एयर फोर्स...मिसाइलें तैनात