पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने छुआ उनका पैर, चाचा पशुपति पारस ने भतीजे को लगाया गले, क्या है इन तस्वीरों के सियासी मायने ?

Chirag Paswan: एनडीए की मींटिग शुरू होने के पहले पीएम मोदी सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान पीएम मोदी की नजर पीछे खड़े चिराग पासवान पर पड़ी. उसके बाद पीएम मोदी ने चिराग पासवान को अपने पास बुलाया तो चिराग पासवान ने पीएम मोदी के पैर छुए. पीएम मोदी ने चिराग पासवान को आर्शीवाद देते हुए उनके गालों को थप-थपाते हुए उन्हें गले लगा लिया.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोका होटल में NDA की मीटिंग हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस बैठक ने 41 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. एनडीए की इस मींटिग से दो तस्वीरें उभर कर सामने आयी है जिसके बेहद खास मायने है.

पहली तस्वीर जो चर्चा का विषय बनी हुई है वो पीएम मोदी और चिराग पासवान के गले मिलने की तस्वीर है. दरअसल एनडीए की मींटिग शुरू होने के पहले पीएम मोदी सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान पीएम मोदी की नजर पीछे खड़े चिराग पासवान पर पड़ी. उसके बाद पीएम मोदी ने चिराग पासवान को अपने पास बुलाया तो चिराग पासवान ने पीएम मोदी के पैर छुए. पीएम मोदी ने चिराग पासवान को आर्शीवाद देते हुए उनके गालों को थप-थपाते हुए उन्हें गले लगा लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे बना हुआ है.

हाजीपुर संसदीय सीट को लेकर चाचा भतीजा आमने-सामने

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मौत के बाद उनकी लोक जनशक्ति पार्टी दो गुट में बंट गई थी. इसमें एक गुट का प्रतिनिधित्व चिराग पासवान तो दूसरे का पशुपति पारस  कर रहे हैं. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह 2024 में अगला लोकसभा चुनाव हाजीपुर संसदीय सीट से लड़ेंगे. मौजूदा वक्त मे चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनों NDA का हिस्सा है. ऐसे मे 2024 आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार मे एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूला का क्या ब्लूप्रिंट होगा. इसकी सियासी तस्वीर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.