नई दिल्ली: अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने बनासकांठा में एक रोड शो किया. उसके बाद पीएम मोदी ने अंबाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने बीते रविवार रविवार को मन की बात क्रार्यक्रम में अंबाजी मंदिर की चर्चा की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि आप सभी ने गुजरात के तीर्थक्षेत्र अंबाजी मंदिर के बारे में तो अवश्य ही सुना होगा. यह एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ है. जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां अंबे के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पीएम मोदी की ओर से इस शक्तिपीठ की चर्चा करने के बाद वहां आज जाना अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है. अंबाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी को माता जी की चुनरी भेंट की गयी.
#WATCH | Banaskantha, Gujarat: PM Narendra Modi offers prayers at Ambaji Temple.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Gujarat CM Bhupendra Patel also visits the temple along with PM Modi. pic.twitter.com/OxOrqWMuYj
पीएम मोदी गुजरात दौरे के दौरान कई हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी केवडिया भी जाएंगे. जहां वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा. पीएम मोदी आरंभ 5.0 में 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: एस जयशंकर ने 8 पूर्व नौसेना अधिकारियों के परिवारों से की मुलाकात, कतर की अदालत ने सुनाई है मौत की सजा