प्रधानमंत्री मोदी कल नागपुर दौरे पर होंगे. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नागपुर का दौरा करेंगे, जहां वह स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
उनकी यह यात्रा आरएसएस के गुड़ी पड़वा उत्सव के अवसर पर आयोजित समारोह के समय हो रही है.
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर स्थित आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार और संगठन के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह दीक्षाभूमि पर बी.आर. अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, यही वह स्थान है जहां अंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.
माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर जाएंगे
प्रधानमंत्री द्वारा माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखे जाने की उम्मीद है, जो माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का विस्तार है. इस सुविधा में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शामिल होंगे.
इसके अलावा, पीएम मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करेंगे, जहां वे मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए डिज़ाइन की गई 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी नवनिर्मित हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के लिए लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम की यात्रा को लेकर एडवाइजरी
विज्ञप्ति में कहा गया है, प्रधानमंत्री के काफिले में 20 विशेष वाहन शामिल होंगे, जिनमें वीआईपी सुरक्षा से जुड़े वाहन और आरसीईआईडी (रेडियो नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) जैमर उपकरण वाले वाहन शामिल होंगे. स्थानीय इकाइयों, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड, दंगा निरोधक दस्ते और त्वरित प्रतिक्रिया दल के 5,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. कुल 900 यातायात पुलिस अधिकारी सड़कों पर तैनात रहेंगे. नागपुर के बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाएंगे, जहां वे बिजली, तेल एवं गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.