menu-icon
India Daily

पीएम मोदी का गुजरात और ओडिशा दौरा, कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो सेवा की शुरुआत करेंगे. अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 6.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर सीएम भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया. पीएम अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपए के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो सेवा की शुरुआत करेंगे. अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है. 

वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो री-इनवेस्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री 16 सितंबर को सुबह करीब 09:45 बजे गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन करेंगे. भारत के केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनुभाई देसाई इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

दोपहर लगभग 1:45 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो स्टेशन से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) तक मेट्रो की सवारी करेंगे. इसके बाद अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो ट्रेन सर्विस के सेकंड फेज का उद्घाटन करेंगे. 

पीएम का उड़ीसा दौरा

पीएम मोदी 17 सितंबर को ओडिशा में होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की प्रमुख महिला-केंद्रित योजना 'सुभद्रा' का शुभारंभ करेंगे. इस योजना से 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही पीएम भुवनेश्वर में 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.