menu-icon
India Daily

पीएम मोदी 9 मई को रूस के विक्ट्री डे सेलिब्रेशन में नहीं होंगे शामिल, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा फैसला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत औऱ पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत में इस हमले को लेकर भारी गुस्सा है. पीएम मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक की. आज भी मीटिंग का दौर जारी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: Social Media

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत औऱ पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत में इस हमले को लेकर भारी गुस्सा है. पीएम मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक की. आज भी मीटिंग का दौर जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी 9 मई को रूस में विजय दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के हवाले से बताया कि पीएम रूस में विक्ट्री डे सेलिब्रेशन में नहीं में शामिल नहीं होंगे.

रूसी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के निर्णय के पीछे का कारण नहीं बताया, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के रूस आने की उम्मीद है.

इस महीने की शुरुआत में, विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि मास्को में होने वाले परेड के लिए पीएम मोगी को रूसी  राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निमंत्रण मिला है. हालांकि, मंत्रालय ने कहा था कि भारत की भागीदारी के बारे में घोषणा उचित समय पर की जाएगी. रूसी सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वर्ष विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बारिसन घाटी में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के एक समूह ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें ज़्यादातर पर्यटक थे, जिसमें 26 लोग मारे गए. हमले के समय प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर थे, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और स्वदेश लौट आए.