menu-icon
India Daily

संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, जानें कितने करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण

PM Modi In Madhya Pradesh: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर जिले के बडतुमा में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे. सागल जिले के नागर शैली में इस मंदिर का निर्माण 100 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, जानें कितने करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर जिले के बडतुमा में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे. सागल जिले के नागर शैली में इस मंदिर का निर्माण 100 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. आपको बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी को इस मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी. संत रविदास मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

करीब 500 संत रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान देश भर से करीब 500 संत उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम इसलिए भी अहम है क्योंकि यहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पीएम मोदी आज दोपहर करीब 2.10 बजे बड़तूमा में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार, उज्जैन समेत देश भर के कई अलग-अलग हिस्सों से संत भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCB ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़

100 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
बडतुमा में संत रविदास मंदिर के निर्माण कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी को घोषणा की थी. इसका मकसद संत रविदास की सीख आम जनमानस तक पहुंचाना है. 11 एकड़ भूमि पर इस मंदिर को बनाया जा रहा है, जिसमें 50 वर्ग फुट में मुख्य मंदिर का निर्माण होगा. मंदिर के दिवारों पर संत रविदास जी के दोहे लिखी जाएंगी,  जिसमें संत रविदास की वाणी, उनके कार्य और सामाजिक योगदान को दर्शाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्या सच में Unconstitutional है मोदी सरकार का चुनाव आयुक्त बिल, जानें पूरा संवैधानिक मामला