menu-icon
India Daily

PM मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन, कारोबारी जगत के तमाम दिग्गज मौजूद

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे. गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन मुख्य हॉल में वैश्विक नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और प्रभावशाली हस्तियों की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का शानदार उद्घाटन किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Vibrant Gujarat Summit 2024

हाइलाइट्स

  • वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का PM मोदी करेंगे उद्घाटन
  • विश्व के कई बड़े नेता वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में करेंगे शिरकत

नई दिल्ली: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया. गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन मुख्य हॉल में वैश्विक नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और प्रभावशाली हस्तियों की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का शानदार उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि इस समिट का नेतृत्व कर रहे है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आर्थिक विकास, निवेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का एक बेहतर मंच है. इस समिट के जरिये पीएम मोदी की सोच गुजरात में निवेश को बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक व्यापार में अपने देश की हिस्सेदारी बढ़ाने की है. यह समिट रचनात्मक संवाद, रणनीतिक सहयोग और अवसरों की खोज के साथ-साथ गुजरात की आर्थिक समृद्धि के भविष्य को आकार देगा. 

Vibrant Gujarat Summit 2024 live

आर्थिक विकास, व्यापार, अवसरों और निवेश की अपार संभावनाएं

इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के साथ राजदूत, उच्चायुक्त या उनके नामित प्रतिनिधि, राजनयिक सहित वैश्विक नेता इस समिट की मेजबानी करेंगे. शिखर सम्मेलन गुजरात और विभिन्न देशों के बीच नेटवर्किंग, संवाद और संभावित सहयोग की खोज के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को आर्थिक विकास, व्यापार अवसरों और निवेश संभावनाओं पर चर्चा के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में मान्यता मिली है. यह आयोजन निवेश को आकर्षित करने और गुजरात की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान को बढ़ावा देने का काम करता है.

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का दसवां संस्करण 

समिट की शुरुआत 2003 में मोदी के नेतृत्व में हुई थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का दसवां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है. इसकी थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. शिखर सम्मेलन का यह दसवां संस्करण "सफलता के शिखर सम्मेलन के रूप में जीवंत गुजरात के 20 वर्षों" का जश्न मनाएगा. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात मंच का उपयोग करेगा. 

ये तमाम कारोबारी लेंगे हिस्सा

इस समिट के दौरान पीएम मोदी सुजुकी मोटर कॉर्प के तोशीहिरो सुजुकी, एपी मोलर के कीथ स्वेंडसन, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के संजय मेहरोत्रा, रसना प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट पिरुज खंबाटा के साथ कई बड़ी और महत्वपूर्ण ग्लोबल कंपनियों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. समिट में आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, अडानी समूह के गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चन्द्रशेखरन, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, फोनपे के समीर निगम और उदय कोटक जैसे प्रमुख बिजनेसमैन शामिल होंगे. 

शिखर सम्मेलन में इन सेक्टर में विशेष फोकस 

शिखर सम्मेलन उद्योग,बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सतत विनिर्माण, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक गतिशीलता और नवीकरणीय ऊर्जा और स्थिरता की ओर संक्रमण जैसे विश्व स्तर पर प्रासंगिक विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में कंपनियां विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी. ई-मोबिलिटी, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, ब्लू इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रेड शो के कुछ फोकस सेक्टर हैं. शिखर सम्मेलन विश्व स्तर पर प्रासंगिक विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से बने उत्पादों की विशेषता वाले एक व्यापार शो की मेजबानी करेगा.