menu-icon
India Daily

सिर्फ 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ..., PM Modi आज नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का करेंगे उद्घाटन 

नये फेज के साथ, 5 जनवरी से नमो भारत ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Namo Bharat
Courtesy: x

Namo Bharat Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 जनवरी 2025 को दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के एक नए फेज का उद्घाटन करेंगे, जिससे दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा सिर्फ 40 मिनट में की जा सकेगी. यह फेज साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच मौजूद है और इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में प्रवेश होगा. इस फेज के उद्घाटन के बाद, यह कॉरिडोर कुल 55 किलोमीटर लंबा हो जाएगा, जिसमें 11 स्टेशन शामिल होंगे, जबकि पहले 42 किलोमीटर के मार्ग में 9 स्टेशन थे. 

नये फेज के साथ, 5 जनवरी से नमो भारत ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा. इस परियोजना का उद्देश्य यात्रा के समय को एक तिहाई तक कम करना है. इस कॉरिडोर से पहले से ही 50 लाख से ज्यादा यात्री लाभान्वित हो चुके हैं और अन्य फेजों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 

35 मिनट में आनंद विहार से मेरठ

इस नए हिस्से में 6 किलोमीटर का भूमिगत मार्ग भी शामिल है, जिसमें आनंद विहार स्टेशन प्रमुख है. यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत मार्ग पर चलेंगी. आनंद विहार स्टेशन दिल्ली में सबसे बड़े नमो भारत स्टेशन में से एक है, जहां से यात्री मात्र 35 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही न्यू अशोक नगर से 40 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच जाएंगे. इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों के लिए सहज और सुलभ यात्रा प्रदान करना है, और इसका निर्माण तकनीकी दृष्टि से चुनौतीपूर्ण था, जिसे नवाचारी तरीकों से हल किया गया है.

नमो भारत कॉरिडोर में यात्रा करने वाले यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी, जैसे कि मुफ्त पेयजल, शौचालय, और विशेष रूप से बुजुर्गों और विकलांगों के लिए समावेशी सुविधाएं. प्रत्येक ट्रेन में महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित रहेगा और अन्य कोचों में भी महिलाओं, बुजुर्गों, और दिव्यांगजनों के लिए सीटें आरक्षित हैं. इसके अलावा, ट्रेन में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशेष स्थान उपलब्ध हैं और यात्रियों की सहायता के लिए सभी ट्रेन में एक अटेंडेंट होगा. 

नमो ट्रेन से शहरी भीड़ होगी कम

नमो भारत परियोजना से शहरी भीड़भाड़ को कम करने और पर्यावरण में सुधार करने में मदद मिलेगी. पूरी परियोजना के चालू होने पर इससे सड़कों से एक लाख से ज्यादा निजी वाहन हट जाएंगे, जिससे कार्बन उत्सर्जन में सालाना 2.5 लाख टन की कमी आएगी. 

दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 5 जनवरी को वीवीआईपी दौरे के कारण कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना बनाई है. इस दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक गाजीपुर रोड, नई अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड और नोएडा लिंक रोड पर यातायात बंद या नियंत्रित रहेगा, इसलिए यात्रियों को अतिरिक्त समय निकालने की सलाह दी गई है.