PM Modi Bulandshahr Rally: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियासी सफर की शुरुआत कर निकल पड़े हैं. आज यानी 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी इस रैली से लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे. खबरों की मानें तो पीएम मोदी की बुलंदशहर में होने वाली इस रैली में लाखों लोग हिस्सा ले सकते हैं. अब सवाल ये है कि क्या एक बार फिर से 2014 की तरह बीजेपी वेस्ट यूपी में परचम लहरा पाएगी. क्योंकि 2014 में भी पीएम ने चुनावी जंग का एलान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ही किया था. उस वक्त बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर से बीजेपी उसी फार्मूले को अपनाकर सत्ता के शिखर पर पहुंचना चाहेगी.
2014 की कहानी 2024 में भी दोहराना चाहेगी BJP
भारतीय जनता पार्टी वेस्ट यूपी में 2014 की कहानी को दोहराना चाहेगी. 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे उस वक्त बड़ा फैक्टर साबित हुआ था, जिसके चलते 2014 में बीजेपी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी ने 2014 में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के मजबूत किले को भी 2014 में भेद दिया था. मुस्लिम बहुत सीटों पर भी बीजेपी ने कमल खिलाकर सत्ता में वापसी की थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी 2019 में 2014 की कहानी को दोहरा नहीं पाई थी. सपा और बसपा के गठबंधन ने सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, नगीना, संभल और रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी को मात दे दी थी. 2022 में रामपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
मतदाता दिवस पर नए वोटरों को साधेंगे पीएम
25 जनवरी को मतदाता दिवस भी मनाया जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी यूपी के युवा वोटरों में मतदान देने को लेकर जोश भरने का काम करेंगे. रैली करने के साथ ही पीएम मोदी बुलंदशहर से ही देश भर के नव मतदाताओं से ऑनलाइन जुड़ेंगे और उनसे बात करेंगे.
कल्याण सिंह की कर्मभूमि है बुलंदशहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को रैली में हीरो की तरह पेश कर सकते हैं. वह जिले में बने कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करेंगे. अयोध्या में बने राम मंदिर में कल्याण सिंह की भूमिका को लेकर भी पीएम चर्चा कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों को गिनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदाताओं के सामने बदलते भारत की नई तस्वीर पेश करने की कोशिश करेंगे.
यूपी से गुजरता है दिल्ली का रास्ता
राजनीतिक दलों के लिए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश बड़ी भूमिका निभाता है. दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरता है. इसलिए पीएम मोदी पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर भाजपा की जीत जरूर सुनिश्चित करना चाहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बुलंदशहर शुभ माना जाता है क्योंकि 2014 में यहीं से चुनावी सभा का शंखनाद करके उन्होंने बीजेपी को जीत दिलाई थी. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी वेस्ट यूपी की सभी सीटों पर कमल खिलाने की पूरी तैयारी कर चुकी है.