अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर के मुद्दे पर सदन में जवाब देंगे पीएम मोदी, जानिए इसके पहले कब लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

PM Modi Will Answer Opposition: विपक्ष की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में आज प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज शाम 4 बजे संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर के मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे.

Purushottam Kumar

नई दिल्ली: विपक्ष की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में आज प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज शाम 4 बजे संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर के मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. गौरतलब है कि सदन के मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ लाए पर अविश्वास प्रस्ताव पर 8 और 9 अगस्त को बहस हुई थी. इस दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने सरकार पर कई सवाल उठाए तो वहीं सरकार की ओर से सांसदों ने विपक्ष के सवाल के जवाब दिए और अब आज शाम 4 बजे पीएम मोदी खुद विपक्ष के सवालों पर  लोकसभा में जवाब देंगे.

प्रस्ताव पर कल 7 घंटे तक चर्चा
संसद के जारी मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन यानी बुधवार को राहुल गांधी ने अपने भाषण में मणिपुर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया. हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, लेकिन आज की सच्चाई यह है कि मणिपुर नहीं बचा है. मणिपुर को आपने दो भाग में बांट दिया है, तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में केंद्र सरकार पर फारूक अब्दुल्ला ने बोला हमला, कहा- ‘दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए...’

मोदी सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आप भारत माता रखवाले नहीं हो. आप भारत माता के हत्यारे हो, आप देशद्रोही हैं. उन्होंने कहा कि एक मेरी मां यहां बैठी है, दूसरी मां को मणिपुर में मारा गया है. हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर में एक दिन में शांति बहाल कर सकती है. सरकार मणिपुर में शांति नहीं चाहती है, पीएम मोदी देश की आवाज नहीं सुनते हैं.

मोदी सरकार के खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव
यह दूसरी बार है जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इससे पहले 2018 में तेलुगू देशम पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी. इस दौरान प्रस्ताव पर 12 घंटे तक चर्चा होने के बाद सरकार के पक्ष में 325 वोट मिले थे वहीं विपक्ष में 126 वेट मिले थे. आपको बताते चलें कि देश में सरकार के खिलाफ अब तक 27 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिसमें सबसे पहला प्रस्ताव चीन युद्ध के समय साल 1963 में लाया गया था.

ये भी पढ़ें: मणिपुर के वायरल वीडियो पर अमित शाह की प्रतिक्रिया पर बिफरी कांग्रेस, “शर्मनाक है.....भारत के गृह मंत्री के रूप में....”