menu-icon
India Daily

PM Modi Visit Varanasi: आज मैं यहां पीएम नहीं... एक सांसद और सेवक के रूप में आया हूंः पीएम मोदी

वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 के दूसरे चरण का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत है. इस कार्यक्रम के जरिए पूरे देश में एकता और सांस्कृतिक एकीकरण पर जोर दिया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
PM Modi, Varanasi News, Varanasi Video, PM Modi Video

हाइलाइट्स

  • वाराणसी के नमो घाट पर हो रहा है काशी तमिल संगमम 2023 का आयोजन
  • पीएम मोदी वंदे भारत समेत इन ट्रेनों को दिखाएं हरी झंडी

PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां लोगों ने पीएम के काफिले पर फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया. जानकारी के अनुसार, यहां वे तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वाराणसी को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी भाग लेने यहां पहुंचे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्रों में विकास और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाना है. 

आज मैं एक सांसद और सेवक के रूप में यहां आया हूं

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में बहुत सी सरकारें आई., योजनाएं भी बहुत बनीं, बड़ी-बड़ी बातें हुईं. उन सबका निचोड़ मुझे लगा कि सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिए बनाती है, जिस काम के लिए बनाती है वो सही समय पर बिना किसी परेशानी के उस तक पहुंचे.

उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए समय दे रहे हैं. वाराणसी का सांसद होने के नाते मेरा भी दायित्व बनता था कि मुझे भी उस कार्यक्रम में समय देना चाहिए. आज मैं सांसद और आपके सेवक के रूप में आप ही की तरह इस यात्रा में हिस्सा लेने आया हूं.

वाराणसी के नमो घाट पर हो रहा है काशी तमिल संगमम 2023 का आयोजन

कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. यह पहल उनके 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत है. इस कार्यक्रम के जरिए पूरे देश में एकता और सांस्कृतिक एकीकरण पर जोर दिया जा रहा है. नमो घाट का कार्यक्रम सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विविधता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कराया जा रहा है. 

पीएम मोदी वंदे भारत समेत इन ट्रेनों को दिखाएं हरी झंडी

इसके अलावा पीएम मोजी नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वह बनारस लोकोमोटिव वर्क्स की ओर से निर्मित 10,000वें लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे.