menu-icon
India Daily

16-17 जनवरी को PM मोदी का आंध्र प्रदेश-केरल दौरा, कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल का दौरा करेंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM MODI

हाइलाइट्स

  • 16-17 जनवरी को PM मोदी का आंध्र प्रदेश-केरल दौरा
  • कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल का दौरा करेंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के 74वें और 75वें बैच के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ-साथ भूटान की रॉयल सिविल सेवा के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत करेंगे. 

गुरुवयूर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे PM मोदी 

500 एकड़ में फैली अकादमी अप्रत्यक्ष कराधान (सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और वस्तु एवं सेवा कर) और नारकोटिक्स नियंत्रण प्रशासन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए भारत सरकार की सर्वोच्च संस्था है. प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी की सुबह केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. वह सुबह करीब साढ़े दस बजे त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे. उसके बाद लगभग दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

कोच्चि यात्रा के दौरान PM मोदी देंगे बड़ी सौगात 

अपनी कोच्चि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की तीन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में न्यू ड्राई डॉक (एनडीडी), सीएसएल की अंतर्राष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा (आईएसआरएफ) और पुथुवाइपीन कोच्चि में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एलपीजी आयात टर्मिनल शामिल है. सीएसएल कोच्चि के मौजूदा परिसर में लगभग 1,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू ड्राई डॉक, नए भारत की इंजीनियरिंग कौशल को दर्शाने वाली एक प्रमुख परियोजना है. यह 310 मीटर लंबा स्टेप्ड ड्राई डॉक है. 75/60 ​​मीटर की चौड़ाई, 13 मीटर की गहराई और 9.5 मीटर तक के ड्राफ्ट के साथ यह क्षेत्र के सबसे बड़े समुद्री बुनियादी ढांचे में से एक है.

970 करोड़ रुपये की लागत से बनी इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी

लगभग 970 करोड़ रुपये की लागत से बनी इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (ISRF) परियोजना अपने आप में एक अनूठी सुविधा है. इसमें 6000T की क्षमता वाला एक जहाज लिफ्ट सिस्टम, एक ट्रांसफर सिस्टम, छह वर्कस्टेशन और लगभग 1,400 मीटर की बर्थ है जो 130 मीटर लंबाई के 7 जहाजों को एक साथ समायोजित कर सकती है. कोच्चि के पुथुवाइपीन में इंडियन ऑयल का एलपीजी आयात टर्मिनल लगभग 1,236 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. 15400 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता के साथ टर्मिनल क्षेत्र के लाखों घरों और व्यवसायों के लिए एलपीजी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. यह परियोजना सभी के लिए सुलभ और किफायती ऊर्जा सुनिश्चित करने की दिशा में भारत के प्रयासों को और मजबूत करेगी.