नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन पगड़ी पहनने की अपनी परंपरा जारी रखी. इस बार 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी ने पीले रंग के साथ बहुरंगी पगड़ी पहनी हुई है. जिसे भगवान राम का रंग माना जाता है. पीएम मोदी के सफेद कुर्ता-पायजामा और भूरे रंग की नेहरू जैकेट के साथ पीले रंग का साफा पहने जाने को लेकर अलग-अलग मायने नीकाले जाने लगे है. हाल ही में पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान में हिस्सा लिया था. ऐसे में उनकी पगड़ी में पीला रंग कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है.
75वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर खूबसूरत राजस्थानी बंदिनी प्रिंट पगड़ी पीएम मोदी के राष्ट्र के प्रति उनके प्रेम, धार्मिक मान्यताओं, देश में विविधता में एकता की विचारधारा को प्रदर्शित करता है. इस साल 26 जनवरी के मौके पर पीएम मोदी के पोशाक की पहली झलक तब सामने आई जब वह देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे. इसके बाद वह कर्तव्य पथ के लिए रवाना हुए जहां गणतंत्र दिवस पर परेड हो रही है.
Republic Day 2024 celebrations begin with PM Modi paying homage to bravehearts at National War Memorial
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2024
Read @ANI | https://t.co/qkYcD3wgg8#PMModi #RepublicDay #RepublicDay2024 pic.twitter.com/y3XYGGrqvD
बीते साल 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहने नजर आए थे. वहीं 77वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने राजस्थान की मारवाड़ी पचरंगी पगड़ी थी. जिसने लोगों को काफी आकर्षित किया था.
पीएम मोदी ने 2014 में जब से पदभार संभाला है तब से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट पगड़ी पहनने की अनूठी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. 2022 में पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा की भावना को आत्मसात करते हुए तिरंगे-थीम वाली पगड़ी पहनी थी. उस साल पीएम मोदी ने पगड़ी के साथ पारंपरिक सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा के साथ पाउडर ब्लू शेड जैकेट के साथ नजर आए थे.