Delhi Assembly Elections 2025

Mahakumbh: हाथ में जल, गले में रुद्राक्ष.... भगवा रंग के वस्त्र में पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ पहुंचे. जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. इस दौरान पीएम मोदी भगवे रंग के वस्त्र में नजर आ रहे हैं. वहीं गले और हाथों में रुद्राक्ष की माला उनकी आस्था के भाव को साफ रूप से दर्शा रही है.

Social Media

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे हैं. जहां उन्होंने 144 साल बाद लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है. 

इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ नजर आएं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया. 

त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना

पीएम मोदी संगम में उतरकर पहले मंत्रोच्चार करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित किया फिर नदीं में डुबकी लगाने के बाद पीएम ने बाहर निकलकर पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी काले रंग के कुर्ता और सफेद पजामा और गले में भगवे रंग का गमछा ले रखा था. इसके साथ सर पर हिमाचली टोपी भी पहन रखी थी. वहीं प्रधानमंत्री के पीछे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.