PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे हैं. जहां उन्होंने 144 साल बाद लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है.
इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ नजर आएं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया.
पीएम मोदी संगम में उतरकर पहले मंत्रोच्चार करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित किया फिर नदीं में डुबकी लगाने के बाद पीएम ने बाहर निकलकर पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी काले रंग के कुर्ता और सफेद पजामा और गले में भगवे रंग का गमछा ले रखा था. इसके साथ सर पर हिमाचली टोपी भी पहन रखी थी. वहीं प्रधानमंत्री के पीछे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
(सोर्स: ANI/DD)#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/ZGvopQOgD8
पीएम मोदी स्नान करके वापस लौटते समय नांव पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के आने की खबर सुनकर कई लोग आज रूक गए. वहीं पीएम मोदी ने भी इशारों में अपने समर्थकों के अभिवादन को स्वीकार किया है. एक ओर पीएम मोदी महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में मतदान चल रहा है. जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ वहां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
(सोर्स: ANI/DD)#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/dA9u9pGAyP
महाकुंभ पौष पूर्णिमा यानी की 13 जनवरी से शुरू हुआ है. इस बार लगे महाकुंभ पर एक खास संयोग बताया जा रहा है जो कि 144 साल बाद आया है. इस खास मौके पर ना केवल भारत बल्कि दुनिया भर से लोग पहुंच रहे हैं. जिसके कारण इसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम बताया जा रहा है.
महाकुंभ को समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के बाद होगा. वहीं समापन से पहले अभी दो अमृत स्नान के मुहूर्त बन रहें हैं. जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि इस बार महाकुंभ पहले भी कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं. लेकिन अभी और नए रिकॉर्ड बनने और टूटने की उम्मीद जताई जा रही है.