PM Modi Z Morh Tunnel Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:45 बजे जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में Z-Morh टनल का उद्घाटन करेंगे. इसे सोनमर्ग टनल भी कहा जाता है. इस मौके पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती बढ़ा दी है और मुख्य चौराहों पर चेकप्वाइंट भी लगाए हैं. गाड़ियों की गहन जांच और नियमित गश्त भी जारी है.
टनल के पास सुरक्षा चाक-चौबंद है. प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी टीम, जिसमें एसपीजी के अधिकारी शामिल हैं, ने जिम्मा संभाल लिया है. संवेदनशील इलाकों में शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं. ड्रोन की मदद से हवाई और तकनीकी निगरानी की जा रही है.
Z-Morh टनल सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ती है. यह समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इमरजेंसी स्थितियों के लिए 7.5 मीटर चौड़ा पैरेलल रास्ता भी है. यह टनल लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ेगा, जिससे डिफेंस जरूरतें पूरी होंगी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा.
सोनमर्ग से गगनगीर तक यातायात अब निर्बाध रहेगा.
यात्रा की दूरी 49 किमी से घटकर 43 किमी हो जाएगी.
व्हीकल स्पीड 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी.
यह टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) ने इसे क्षेत्र के लिए गेम चेंजर और इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया है. यह परियोजना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच सामाजिक व आर्थिक विकास को नई दिशा देगी. Z-Morh टनल के साथ जोजिला टनल का निर्माण 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है, जो रीजनल डिफेंस लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट को सुगम बनाएगी.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि Z-Morh टनल से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रहेगा. इसे एक प्रमुख स्की रिसॉर्ट के तौर पर डेवलप किया जाएगा. लोकल लोगों को अब सर्दियों में जगह छोड़ने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही श्रीनगर से कारगिल और लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.