menu-icon
India Daily

प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह ओडिशा व्यापार सम्मेलन‍ का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
PM Modi
Courtesy: x

भुवनेश्वर, 22 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे से डेढ़ घंटे तक 'उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.

राज्य के इस प्रमुख व्यापार सम्मेलन में भारत और विदेशी उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगे और ओडिशा के औद्योगिक परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार की दृष्टि प्रस्तुत करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 28 जनवरी को सुबह 10:35 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सीधे जनता मैदान में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. वह दोपहर 12:55 बजे ओडिशा से रवाना होंगे.

ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में उत्पादन, खनन, हरित ऊर्जा, आईटी और आधारभूत संरचना(इन्फ्रास्ट्रक्चर) क्षेत्रों में अवसरों की खोज में रुचि रखने वाले उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की भागीदारी होगी.

इस महीने में प्रधानमंत्री का ओडिशा का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वह नौ जनवरी को भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.


(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.)