'कुछ लोग बिना कारण रोते रहते हैं', तमिलनाडु में पीएम मोदी का CM स्टालिन पर बड़ा हमला
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है, लोग भारत को जानना चाहते हैं, भारत को समझना चाहते हैं. इसमें भारत के कल्चर का, हमारी सॉफ्ट पावर का भी बड़ा रोल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी पर्व के मौके पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में ऐतिहासिक न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत है, वो रोते रहते हैं. जहां 2014 से पहले रेल प्रोजेक्ट के लिए हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपये ही मिलते थे.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज रामनवमी का पावन पर्व है, ऐसे में अब से कुछ समय पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम भगवान का सूर्य की किरणों ने भव्य तिलक किया है. ऐसे में भगवान श्री राम का जीवन, उनके रामराज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा देश के निर्माण का बड़ा आधार है.
यह भारत रत्न डॉ. कलाम की भूमि
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यह भारत रत्न डॉ. कलाम की भूमि है, उनके जीवन ने हमें दिखाया कि विज्ञान और अध्यात्म एक दूसरे के पूरक हैं. इसी तरह रामेश्वरम के लिए नया पंबन ब्रिज प्रौद्योगिकी और परंपराओं को एक साथ लाता है.
पिछले 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, "पिछले 10 वर्षों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना कर लिया है. इतनी तेज़ वृद्धि का एक बड़ा कारण हमारा बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है. पिछले 10 सालों में हमने रेलवे, सड़क, एयरपोर्ट, बंदरगाह, बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट को लगभग 6 गुना बढ़ाया है.
देश में मेगा प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेज गति से काम हो रहा
जनसभा में बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश में मेगा प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेज गति से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आप नार्थ में देखेंगे तो जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज में से एक 'चिनाब ब्रिज' बना हुआ है. वहीं, पश्चिम में जाएंगे तो मुंबई में देश का सबसे लंबा सी ब्रिज 'अटल सेतु' बना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर में जाएंगे तो असम के 'बोगीबील ब्रिज' के दर्शन होंगे. जबकि, दक्षिण राज्यों में आते हैं तो दुनिया के गिने-चुने वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज में से एक 'पंबन ब्रिज' का निर्माण पूरा हुआ है.
बीते दशक में भारत ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रिकॉर्ड निवेश किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते दशक में भारत ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रिकॉर्ड निवेश किया है... बीते 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर देश भर के गरीब परिवारों को मिले हैं। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाख से ज्यादा पक्के घर यहां तमिलनाडु में मेरे गरीब परिवार के भाई-बहनों को मिले हैं.
पिछले एक दशक में तमिलनाडु का रेल बजट 7 गुना से भी ज़्यादा बढ़ा
पीएम मोदी ने आगे कहा,'तमिलनाडु का बुनियादी ढांचा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पिछले एक दशक में राज्य का रेल बजट सात गुना से भी ज़्यादा बढ़ गया है. इस महत्वपूर्ण वृद्धि के बावजूद, कुछ लोग बिना किसी औचित्य के शिकायत करना जारी रखते हैं. 2014 से पहले हर साल सिर्फ़ 900 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते थे।. हालांकि, इस साल तमिलनाडु का रेल बजट 6000 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है. इसके अलावा, भारत सरकार 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रही है, जिसमें रामेश्वरम का स्टेशन भी शामिल है।.