IPL 2025

PM Modi: भारत पर टैरिफ हमले के बाद भी PM मोदी ने क्यों दिया डोनाल्ड ट्रंप का साथ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साहस की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनका जुड़ाव इस बात से है कि वे दोनों राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हैं और राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं.

Social Media

PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप के साहस की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनका जुड़ाव इस बात से है कि वे दोनों राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हैं और राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'गोली लगने के बाद भी, वे अमेरिका के लिए अडिग रहे. उनका जीवन उनके राष्ट्र के लिए था. गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए जीने और लड़ने की ट्रंप की इच्छा मुझे आकर्षित करती है क्योंकि यह उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना को दर्शाता है, ठीक वैसे ही जैसे मैं राष्ट्र फर्स्ट में विश्वास करता हूं. मैं इंडिया फर्स्ट के लिए खड़ा हूं और इसलिए मैं (ट्रंप के साथ) इतना अच्छा जुड़ता हूं.'

मोदी ने दिया ट्रंप का साथ 

मोदी ने MIT में पॉपुलर पॉडकास्टर और रिसर्च वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में ट्रंप का जोरदार समर्थन ऐसे समय में किया है जब अमेरिका के सहयोगी,  यूरोप और कनाडा, राष्ट्रपति से भारी आलोचना झेल रहे हैं, जिन पर कुछ लोगों ने अपनी नीतियों के साथ अमेरिका को अलगाववाद में धकेलने का आरोप लगाया गया है.

भारत खुद ट्रंप के टैरिफ युद्ध से खतरे में है, लेकिन वह व्यापार समझौते के आधार पर पारस्परिक टैरिफ के लिए 2 अप्रैल की समय सीमा से छूट की उम्मीद कर रहा है.

मैं शांति के लिए प्रयास करता हूं-यूक्रेन पर पीएम

पीएम ने कहा कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कहीं अधिक तैयार थे, उनके पास अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप और कदम थे, उन्होंने कहा कि उन्होंने उनकी सहायता के लिए एक 'मजबूत, सक्षम' टीम बनाई थी.

पॉडकास्ट में, मोदी ने चीन के साथ रिश्तों में हाल ही में आई नरमी का साथ देते हुए कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक के बाद से सीमा पर सामान्य स्थिति लौट आई है, और दोनों तरफ से रिश्तों में विश्वास, उत्साह और ऊर्जा 'धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से' वापस आएगी. उन्होंने कहा कि 2020 से पहले की स्थितियों को बहाल करने की कोशिश जारी हैं.