menu-icon
India Daily

तबीयत बिगड़ने पर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को फोन, बातचीत कर लिया हाल-चाल

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. खड़गे की तबीयत जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में एक रैली के दौरान खराब हो गई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi
Courtesy: Social Media

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. जम्मू-कश्मीर में एक रैली के दौरान खड़गे बीमार पड़ गए थे.  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा इलाके में एक रैली को संबोधित करते समय खड़गे की तबीयत खराब हो गई.  कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने पीटीआई को बताया कि वह जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उन्हें बेचैनी और चक्कर महसूस हुआ.  उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया.

थोड़ा आराम करने के बाद खड़गे ने अपना भाषण फिर से शुरू किया और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.  कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली के दौरान कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. हम इसे छोड़ने वाले नहीं हैं.  मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं.  मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते. मैं आपकी बात सुनूंगा. मैं आपके लिए लड़ूंगा.

पीएम ने खूब झूठ बोले हैं 

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 65 प्रतिशत सरकारी पद खाली हैं. यहां बाहरी लोगों को अनुबंध और दिहाड़ी के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. यहां तक ​​कि एम्स जम्मू में भी जम्मू के लोगों को नौकरी नहीं मिली है यह जानकारी मुझे मिली है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आपने सुना होगा कि मोदीजी जब जम्मू-कश्मीर (प्रचार के लिए) आए थे तो उन्होंने कितने झूठ बोले...उन्होंने कांग्रेस का कितना अपमान किया और किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया. यह उनकी घबराहट को दर्शाता है क्योंकि उन्हें चुनावों में हार साफ दिखाई दे रही है.
 

 

बेटे प्रियांक ने क्या कहा?

कर्नाटक सरकार में मंत्री और खड़गे के बेटे प्रियांक ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जम्मू एवं कश्मीर के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते समय थोड़ी अस्वस्थता महसूस हुई.  उनकी मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और थोड़े कम रक्तचाप के अलावा उनकी हालत ठीक है. उनका संकल्प और लोगों की सद्भावना उन्हें मजबूत बनाए रखती है.