अंबेडकर पर दिए बयान से घिरे अमित शाह के बचाव में उतरे PM मोदी, कांग्रेस को झटका देकर किया 'जख्मी'

PM Modi Slams Congress Over Bhimrao Ambedkar row : बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद कई विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अब पीएम मोदी इस बहस में उतर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

PM Modi Slams Congress Over Bhimrao Ambedkar row : बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बयान दिया था. उनके बयान के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने उन पर निशाना साधते हुए उनसे माफी मांगने को कहा. अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब का मजाक उड़ाया है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है. यूं कहें कि पीएम मोदी अमित शाह के बचाव में उतर गए. उन्होंने कहा,  "कांग्रेस ने बााब साहेब का जो अपमान किया है वह किसे से छिपा नहीं है. इस पार्टी ने अंबेडकर की विरासत को मिटाने की गंदी चाल चली."

पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई पोस्ट करके कांग्रेस पर जबर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर लेकिन वो इस बात से इंकार नहीं कर सकती कि एससी और एसटी समुदाय के खिलाफ उनके ही शासनकाल में ही नरसंहार हुए हैं. 

"कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत की जनता ने बार-बार देखा है कि किस तरह एक परिवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को नष्ट करने और एससी/एसटी समुदायों का अपमान करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. कांग्रेस ने दो बार बाबा साहेब को चुनावी मैदान में हराने की कोशिश की. पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया. उन्हें भारत रत्न देने से भी इंकार कर दिया गया. कांग्रेस ने उनकी तस्वीर को संसद के केंद्रीय हॉल में सम्मानजनक स्थान देने से भी इनकार किया."

पीएम मोदी ने आगे लिखा, "हम जो कुछ भी हैं, वह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से ही है. हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है. किसी भी क्षेत्र को लें - चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और बहुत कुछ, इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है."