'ये लोग MSP को लेकर कितना शोर मचाते हैं दम है तो...', कुरुक्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

PM Modi Rally in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हमेशा MSP की बात करते हैं. ये किसानों को झूठे सपने दिखाते हैं. अगर दम है तो कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना में किसानों के लिए योजनाएं लागू करके दिखाएं.

@BJP4India
India Daily Live

PM Modi Rally in Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग एमएसपी पर कितना शोर मचाते हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं कि हरियाणा वो राज्य है जहां 24 फसलों पर एमएसपी लागू है. बीजेपी सरकार ने किसानों का बोझ कम करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं और कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी की हैट्रिक तय है. 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है. किसान भाइयों को कांग्रेस बड़े-बड़े झूठे सपने दिखाती है. जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां वह किसानों को लेकर योजनाएं क्यों नहीं लागू करती. 

मैंने हरियाणा की रोटी खाई है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग वादे और जुबान के बहुत ही पक्के होते हैं. उसी प्रकार बीजेपी भी अपने वादे की बड़ी पक्की है. मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो कर दिखाती है.

उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपका आपका ये बेटा, आपका ये भाई सेवा भाव से काम कर रहा है. आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं.