PM Modi Rally in Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग एमएसपी पर कितना शोर मचाते हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं कि हरियाणा वो राज्य है जहां 24 फसलों पर एमएसपी लागू है. बीजेपी सरकार ने किसानों का बोझ कम करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं और कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी की हैट्रिक तय है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है. किसान भाइयों को कांग्रेस बड़े-बड़े झूठे सपने दिखाती है. जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां वह किसानों को लेकर योजनाएं क्यों नहीं लागू करती.
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...ये लोग एमएसपी को लेकर कितना शोर मचाते हैं, जबकि हमारा हरियाणा देश का वो राज्य है, जो 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है...मैं कांग्रेस वालों से पूछता हूं... वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते… pic.twitter.com/jrHNVpMuUl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
कुरुक्षेत्र की रैली में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, "किसानों को बड़े-बड़े सपने दिखाने वाली कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं? वहां किसानों को कितना MSP देते हैं? सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं करते. अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं लागू करती?"
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है... उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है। सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं… pic.twitter.com/STs1O3M8ot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र आने पर कहा कि कुरुक्षेत्र आने से दिल को सुकून मिलता है. ये मन को भर देता है. उन्होंने कहा, "विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरुरी है. हरियाणा की पावन धरती से मैं आप सभी से फिर एक बार बीजेपी सरकार बनाने का निवेदन करता हूं. हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 घंटे कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं. कुरुक्षेत्र में भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन कराता है. यहां ज्ञान है. यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है. ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरा है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं."
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस की आदत बन चुकी है. हिमाचल की हालत उसने कितनी खराब कर दी है कि वहां की समस्याएं बताए नहीं बन रही है.
#WATCH | Kurukshetra, Haryana: PM Narendra Modi says, "Himachal Pradesh is in your neighbourhood. Two years ago, the Congress government was formed there. But what is the situation there today? No citizen of Himachal is happy today. Congress fed lies to every section there but… pic.twitter.com/g1wmsmxqqN
— ANI (@ANI) September 14, 2024
पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग वादे और जुबान के बहुत ही पक्के होते हैं. उसी प्रकार बीजेपी भी अपने वादे की बड़ी पक्की है. मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो कर दिखाती है.
उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपका आपका ये बेटा, आपका ये भाई सेवा भाव से काम कर रहा है. आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं.