menu-icon
India Daily

'22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा...', राम मंदिर का वीडियो शेयर कर बोले पीएम मोदी

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. ये सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजार वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्रनिर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी, इसलिए मैं कहता हूं - यही समय है, सही समय है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
PM Modi shares Ram Mandir video says  what we saw in Ayodhya

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने पहना थी क्रीम रंग की धोती और सुनहरा कुर्ता
  • पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमवीरों पर बरसाए फूल

PM Modi shares Ram Mandir video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद समारोह का वीडियो शेयर किया. पीएम मोदी ने 3 मिनट 5 सेकेंड का वीडियो शेयर कर लिखा- 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा... वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा. पीएम मोदी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कैप्चर किए गए अनोखे पलों को संजोया गया है. वीडियो में साधु-संत, गणमान्य लोग और खुद पीएम मोदी दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर शेयर किए गए वीडियो में पीएम मोदी के कल (22 जनवरी) दिए गए भाषण के कुछ अंश भी हैं. वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी के भाषण का अंश सुनाई देता है, जिसमें वे कहते हैं कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. इसके बाद वीडियो में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की झलकियां भी दिखाई गईं हैं, जिसमें साधु-संत भावुक होने के साथ-साथ खुशी मनाते दिख रहे हैं.

वहीं, भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर ऊपर से श्रद्धालुओं पर फूल बरसाता दिख रहा है. वीडियो में पीएम मोदी कहते हुए सुने जा सकते हैं... राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा है, राम आग नहीं, राम उर्जा हैं, राम विवाद नहीं राम समाधान हैं. राम हमारे नहीं, राम तो सबके हैं. राम वर्तमान ही नहीं, राम अनंतकाल हैं.

मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमवीरों पर बरसाए फूल

वीडियो में पीएम मोदी आगे कहते हैं... ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भारत के उत्कर्ष का, भारत के उदय का। ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भव्य भारत के अभ्युदय का, विकसित भारत का. आखिर में पीएम मोदी मंदिर निर्माण में जुटे श्रमवीरों पर फूल बरसाते दिख रहे हैं. बता दें कि कल यानी सोमवार को अयोध्या मंदिर में राम लला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. ये सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजार वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्रनिर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी, इसलिए मैं कहता हूं - यही समय है, सही समय है. हमें आज से, इस पवित्र समय से अगले 1 हजार साल के भारत की नींव रखनी है. मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर हम सभी देशवासी इस पल से समर्थ, सक्षम, भव्य, दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं.

पीएम मोदी ने पहना थी क्रीम रंग की धोती और सुनहरा कुर्ता

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए थाली में रखे गए लाल रंग दुपट्टे पर चांदी का 'छत्तर' (छाता) रखकर मंदिर परिसर के अंदर जाते दिखे. इस दौरान क्रीम रंग की धोती और पटका के साथ सुनहरा कुर्ता पहने हुए थे. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला के गर्भगृह में पीएम मोदी के अलावा सरसंघचालक मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. बता दें कि आज से भव्य राम मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं.