menu-icon
India Daily

पीएम मोदी का जम्मू दौरा स्थगित, वंदे भारत का लॉन्च टला, चिनाब पुल का करना था उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है. रिपोर्टों के अनुसार, घाटी में खराब मौसम पूर्वानुमान के कारण प्रधानमंत्री की यात्रा रद्द कर दी गई है, हालांकि, आधिकारिक अधिसूचना में कोई कारण नहीं बताया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM modi
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल को होने वाला जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित हो गया है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है. रिपोर्टों के अनुसार, घाटी में खराब मौसम पूर्वानुमान के कारण प्रधानमंत्री की यात्रा रद्द कर दी गई है, हालांकि, आधिकारिक अधिसूचना में कोई कारण नहीं बताया गया है. 

एसपीजी के निदेशक द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है. आवश्यक कार्रवाई के लिए आभारी हूं. पीएम मोदी को कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन की हरी झंड़ी दिखानी खी. साथ ही दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करना था. अब ये टल गया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, 18-19 अप्रैल को कटरा और उसके आस पास के क्षेत्रों में मौसम खराब रहेने के अनुमान हैं और भारी वर्षा की संभावना है.  हालांकि, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन (USBRL) के हिस्से कटरा-सांगलदान खंड पर मंगलवार (15 अप्रैल) को वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल रन किया गया. अधिकारियों के अनुसार, यह कश्मीर घाटी और शेष भारत के बीच  रेल संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से 272 किलोमीटर लंबी परियोजना की प्रगति में एक बड़ा मील का पत्थर है.