Watch Video: वाराणसी में एंबुलेंस के लिए रुका PM मोदी का काफिला, गुजरात-हिमाचल में भी दिया था रास्ता
वाराणसी यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी शाम को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में वह काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो कन्याकुमारी और वाराणसी के बीच चलेगी.
PM Modi Convoy Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए काफिला रोक दिया. बताया गया है कि ऐसी ही एक घटना में पिछले साल 30 सितंबर को भी हुई थी. गुजरात में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी का काफिला रोका गया था. उस वक्त पीएम मोदी और उनके अधिकारी अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे.
पिछले साल हिमाचल के कांगड़ा में भी एंबुलेंस को दिया था रास्ता
इससे पहले 9 नवंबर, 2022 को हिमाचल में एक रैली से लौटते समय भी पीएम मोदी ने अपना काफिला रोका था. बताया गया है कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी कांगड़ा में रैली करने के लिए गए थे. जहां से लौटते समय रास्ते में एक एंबुलेंस जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, अपने 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करने काशी पहुंचे हैं. इसमें सड़कों और पुलों, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास परियोजनाएं, रेलवे और हवाई अड्डों पर परियोजनाएं शामिल हैं.
तमिल संगमम में तमिलनाडु-पुदुचेरी के लोग होंगे शामिल
वाराणसी यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी शाम को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में वह काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो कन्याकुमारी और वाराणसी के बीच चलेगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार 17-31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु और पुदुचेरी के 1,400 गणमान्य लोग भाग लेंगे. उनका वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या का दौरा करने का कार्यक्रम है.