menu-icon
India Daily

सऊदी अरब से भारत लौटे पीएम मोदी, बीच में ही छोड़ दिया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे थे, जहां उनकी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता और रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने की योजना थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. इस हमले में 26 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, और कई अन्य घायल हुए. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे थे, जहां उनकी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता और रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने की योजना थी. हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर मिलते ही उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला लिया. पीएम मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भी हिस्सा नहीं लिया और मंगलवार रात ही भारत के लिए रवाना हो गए. सूत्रों के अनुसार, वह बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच चुके हैं और अब से कुछ ही देर में CCS की बैठक में शामिल होंगे.

 पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. यह हमला 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक माना जा रहा है. आतंकियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों से उनके नाम पूछकर और पहचान पत्र जांचने के बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. 

पीएम मोदी और अमित शाह का सख्त रुख

हमले की सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने सऊदी अरब से ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने शाह को घटनास्थल का दौरा करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह एक्शन में आ गए हैं. तुरंत श्रीनगर पहुंचे और राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ  बैठक की है.